"कौन कहता आसमां में सुराग नहीं होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो" दुष्यन्त कुमार की इन्हीं पंक्तियों को मेड़ता कस्बे के गांव छापरी कलां के पर्यावरण प्रेमी युवाओं ने चरितार्थ किया और पर्यावरण हित में अपनी भागीदारी निभाते हुए गांव के सरकारी स्कूल मैं वृक्षारोपण किया जिसमें स्कूल प्रशासन ने भी भरपूर सहयोग किया| प्रधानाध्यापक भीकाराम और पौधारोपण ग्रुप के प्रमुख अनिल नाथ सहित सदस्यों ने पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा के लिए एक व्यक्ति-एक पेड़ लगाने का भी संदेश दिया|
सरकारी स्कूल में वृक्षारोपण किया|