राहगीरों की पीड़ा सुनने वाला कोई नही
सीसवाली-मांगरोल सड़क का हाल बेहाल
सीसवाली 9 अगस्त । सीसवाली से मांगरोल रोड़ का निर्माण कार्य अधूरा होने से राहगीरों की पीड़ा कोई समझने वाला नही है । भाजपा सरकार में सीसवाली से मांगरोल तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ । निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण भी करवाया गया मगर इसको अधूरा छोड़ दिया । जिससे राहगीरों के सामने इस सड़क मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है । वाहन चालकों को इस मार्ग पर दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है । एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने से वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो रहा है । बारिश में तो निकलना और भी भारी हो जाता है । बहुत सी बार तो वाहन फंस भी जाते है । वही रास्ते मे एक गांव बोरदा पड़ता है इसी गांव के बीच मे होकर सड़क निकल रही है । अधूरे निर्माण के कारण सड़क मार्ग पर पानी भरा हुआ है जो तालाब की तरह लगता है । इस गांव को पार करते समय तीन तालाब से होकर निकलना पड़ता है । वही अंता विधानसभा क्षेत्र से खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का ग्रह क्षेत्र होने के बाद भी सीसवाली मांगरोल सड़क का निर्माण कार्य अधूरा रहना चिंता का विषय है । इससे सत्ता पक्ष की अकर्मण्यता तो जनता को दिख रही है,विपक्ष भी अपनी लोकतांत्रिक भूमिका नही निभा रहा। भाजपा के स्थानीय नेता जनता के हित मे इन सड़कों के लिए विरोध प्रदर्शन क्यो नही करते? विपक्ष भी सोया हुआ ही है। मांगरोल से कोटा जाने वाले लोग सड़क की दुर्दशा को देख बारां होकर कोटा जाते है । वही सीसवाली के लोग उपखंड मुख्यालय पर जाने से पहले कई बार सोचते है। मगर क्षेत्रीय मंत्री प्रमोद जैन भाया नही सोचते है ।