पंच लंगी में हेड पंप से ऐसे भरा जाता है पानी देखिए

गांव पचलंगी मेंहेडपंप कन्या पाठशाला के पास औरतों को पानी हेडपंप से नहीं भरपाई क्योंकि हेड पंप के नाले तक पानी भरा हुआ है झड़ाया जाने वाली सड़क तक पानी भरा हुआ रहता है अब जाने का आने का रास्ता मैं काफी परेशानियां हो रही है पानी के लिए भी पनियारी बिगर पानी लेकर लौट रही हैं। स्कूल में जाने का रास्ता नहीं बचा पानी भरा हुआ है। *शिकायतकर्ता* बिमला चौधरी , प्रेम वर्मा, राकेश चौधरी सुरज्ञान कुड़ी पिंटू सोनी संजू सुप्रिया *समाज सेविक अशोक दास स्वामी।* 



टिप्पणियाँ