पचार- दातारामगढ़ तहसील के गांव प्रचार से खाचरियावास जाने वाली सड़क पूरी तरह से टूट जाने से बरसात का पानी भर गया जिससे आमजन को भारी परेशानी हो रही है । वही पचार से रेनवाल जाने वाली सड़क का भी यही हाल है ।
इसी तरह गांव में तेजाजी वाली ढाणी लुनियावास रोड पर बरसात का पानी भर गया जिससे आमजन खासे परेशान दिखाई दे रहे हैं ।
वही गांव के चारों ओर भारी गंदगी पसरी है जिससे मच्छर पनपने व बीमारी फैलने का डर बना हुआ है।