खाटू श्याम जी गद्य एवं पद्य साहित्य में अपने सपनों की उड़ान भरने और अपने अनकहे अल्फाज़ आपके साथ साझा करने वाली अनकहे अल्फाज़ साहित्यिक संस्थान के युवा लेखक श्याम{राज} और गजेन्द्र कुमावत "मारोठिया" व स्टोरीमिरर द्वारा संयुक्त रूप आयोजित प्रतियोगिता 'भारत के वीर' कहानी और कविता लेखन प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम कमला सती माता परिसर में नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती सुमन कुमावत , उपाध्यक्ष श्री मुकेश गोयल , पार्षद श्री राजकुमार कुमावत , अध्यक्ष श्री राजेंद्र रिंगस्या, अनकहे अल्फाज़ के प्रथम सदस्य प्रदीप कुमार बाजिया द्वारा किया गया !
कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री श्री बनवारी लाल सिरस्वा,श्री संजय तोतला, श्री हीरालाल महरड़ा, श्री उमेश फलोड़, अमित महरड़ा आदि मौजूद थे |
प्रतियोगिता में रचनाकार अपने मन के नवलेखन के माध्यम से देशभक्ति से ओतप्रोत सरहद पर खड़े जवानों में जोश भरने वाली रचनाएं और वीर गाथाएँ लिपिबध्द कर सकते है | रचनाएँ सिर्फ देशभक्ति से सम्बंधित विषय पर ही मान्य होगी |अपनी रचनाएं स्टोरी मिरर की वेबसाइट http://sm-s.in/aihXDwO 31अगस्त 2020 तक भेजे सकते हैं | रचनाकारों द्वारा स्वरचित और अप्रकाशित होनी चाहिए व उनमें किसी भी धर्म,जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, लिंग इत्यादि के प्रति घृणास्पद अथवा आहत करने वाले कथ्य का समावेश नहीं होना चाहिए|