न्यायिक अधिकारी पर पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप*
लहूलुहान हालत में पत्नी पहुंची सिविल लाइन थाने। सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई मारपीट की शिकायत।अजमेर में पद स्थापन है न्यायिक अधिकारी। पुलिस जुटी मामले की जांच में।FIR u/s 323,341,308Ajmer न्यायिक अधिकारी पर पत्नी , बहन व जीजा ने की गला दबा जान से मारने की कोशिश , बचाव करने पर लगी चोट पर मारपीट लगाया का आरोप , परस्पर मामला दर्ज
बताया जा रहा है पिछले 6 माह से पत्नी अपने बहन के यहाँ रह रही थी यहाँ न्यायिक अधिकारी स्वम् के बच्चो के साथ अकेले सरकारी आवास में रह रहे थे पिछले लंबे समय से मनमुटाव दोनो के बीच जारी था कल पत्नी , जीजा , व उसकी बहन अजमेर में न्यायाधीश के निवास पर पहुँचे और कल से ही लगातार न्यायिक अधिकारी को डराने धमकाने का प्रयास किया उसके पश्चात आज जब बात नही बनी तो तीनों ने मिलकर न्यायिक अधिकारी को जान से मारने की कोशिश की, जब न्यायाधीश ने स्वम् को बचाने का प्रयास किया तो पत्नी को चोट लगी और तुरंत लहूलुहान हालत में पत्नी व अधिकारी दोनो पहुँचे सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई मारपीट की शिकायत। पुलिस लगी अनुसंधान में।