नाबालिग से ज्यादती का आरोपी को 20 वर्ष का कारावास ₹100000 जुर्माना की सजा

सजा 


पोक्सो कोर्ट का फैसला 


एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया 


 


सीकर - 15 वर्षीय बालिका से ज्यादती के दोषी राजेंद्र कुमार उर्फ राजू को पॉक्सो कोर्ट सीकर न्यायाधीश डॉ सीमा अग्रवाल ने 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई साथ ही दोषी पर ₹ एक लाख का जुर्माना भी लगाया ।


आरोपी ने 2017 में नाबालिक को घर से अगवा कर ले गया था और बाद में उसके साथ ज्यादती करी।


 न्याय के लिए 13 गवाह ,जन्म प्रमाण पत्र सहित 22 सबूत भी पेश किए गए।


टिप्पणियाँ