चौमु कार्यालय राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन,सीकर के तत्वावधान में की गई। स्थानीय संघ सचिव श्री बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता एडीसी श्री अमरसिंह मीणा प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. पाटन व संचालन लीडर ट्रैनर कैलाश चन्द यादव ने किया।
कार्यकारिणी केनिम्न महत्वपूर्ण विषय है-
स्थानीय संघ के सचिव की नियुक्ति श्री शिशपाल सैनी अध्यापक रा.उ.मा.वि.न्योराणा , सहायक सचिव श्री सुगाराम गुर्जर रा.उ.मा.वि.दरीबा ,श्री इन्द्राज यादव मौखूता , महेश यादव रा.उ.मा.वि.स्यालोदड़ा तथा प्रभारी कमिश्नर श्री इन्द्राज यादव मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी पाटन, प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती आशा रानी प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि.दयाल का नांगल , स्थानीय संघ के प्रधान श्री सुनील दीवान व उप प्रधान श्री मनोज चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत पाटन,श्री महावीर प्रसाद राव ,उप प्रधान महिला श्रीमती रीमा दीवान कोषाध्यक्ष श्री मुकेश सिंह तंवर रा.उ.मा.वि.झरीण्डा के नाम सर्वसम्मति से प्रस्तावित किए गए।इनका अनुमोदन 15 सितंबर को होने वाले वार्षिक अधिवेशन में किया जाएगा। इस मौके पर सुवालाल वर्तमान , ओमप्रकाश चौधरी, बंशीधर , मनोज चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत पाटनव उप प्रधान, महावीर राव , संयुक्त सचिव श्रीमती शारदा देवी आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।