जयपुर सोडाला लजीज रेस्टोरेंट के पास महर्षि गौतम रियल स्टेट के कार्यालय का उद्घाटन किया गया महर्षि गौतम रियल स्टेट में आज एक योजना लांच की गई जिसमें लॉटरी सिस्टम के तहत मात्र 11 सो रुपए में प्लॉट के मालिक बने लांच की गई उक्त जानकारी देते हुए महर्षि गौतम रियल स्टेट के प्रोपराइटर हरिनारायण शर्मा नरेंद्र जादौन ने बताया कि इस योजना का लाभ गरीब तबके से लेकर आमजन तक पहुंचेगा तथा मात्र 11 सो रुपए देकर कोई भी व्यक्ति हमारी लॉटरी सिस्टम में फार्म भर सकता है
महर्षि गौतम रियल स्टेट द्वारा 11 सो रुपए में प्लाट की योजना शुरू की