मोहकमपुरा में प्रत्येक रविवार को बाजार बंद रखने के निर्णय के बाद रविवार को मोहकमपुरा में सुबह से शाम तक पूरे दिन भर बाजार पूरी तरह बंद रहे जिसका लाभ स्थानीय पंचायत प्रशासन ने उठाते हुए पूरे दिन भर कस्बे में साफ सफाई अभियान चलाया तथा मैन बाजार सहित नालियों की साफ सफाई कर ब्लाक नालियों को शूरू किया इस दौरान बंद रखने के निर्णय और पंचायत के साफ सफाई अभियान चलाया इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि नारजी भाई के साथ ही सफाईकर्मी नगीन भाई,टोनी आदि ने साफ सफाई में सहयोग दिया।
कुशलगढ़ मोहकमपुरा में हर रविवार बंद रहेगा बाजार,