कुशलगढ़ बांसवाड़ा डूंगरा मार्ग पर बड़ा हादसा समाज कल्याण विभाग कि झज्जर बिल्डिंग की दीवार गिरी

जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चाव डा


कुशलगढ़ बांसवाड़ा डूंगरा मार्ग पर बड़ा हादसा


बरसो पहले बनै समाज कल्याण विभाग का जर्जर भवन गिरा


पास में मवेशी चरा रहे चार बच्चे आहत


एक की मौके पर मौत तीन घायल


कुशलगढ में नर्सरी के सामने रेखा फिलिंग स्टेशन के पास है भवन


मौके पर पुलिस प्रशासन उपखंड अधिकारी ने दिखाई तत्परता 


घायलों को बांसवाड़ा रेफर 


कुशलगढ़ कस्बे से 2 किलोमीटर दूर चूड़ादा मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास स्थित पुराना जंजर छात्रावास भवन की छत अचानक गिरने से नीचे चार युवक मलबे में दबे। सूचना पर उपखंड अधिकारी विजयेश पण्ड्या, सीआई प्रदीप कुमार सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाकर मलबे से तीन गंभीर घायल युवकों को कुशलगढ़ सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया। वही मौके पर एक युवक की मलबे में दबने से मौत हो गई जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर बालक का शव निकाला गया। इस हादसे में 12 वर्षीय बब्लू पुत्र जलीया मुड़ा निवासी सुनारिया की मृत्यु हो गई। वही इस हादसे में


13 वर्षीय राजू पुत्र रमेश निवासी मोर,17 वर्षीय कल्पेश पुत्र मंगला एवं 14 विक्रम पुत्र मंगन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कुशलगढ़ सीएचसी भर्ती करवाया जहांं से प्राथमिक उपचार केे बाद तीनों घायलोंं को बांसवाड़ाा रेफर किया।


टिप्पणियाँ