कोरोना योद्धाओं और प्रतिभावान का किया सम्मान


 


रिपोर्टर एनआर मनोहर


 


करड - ग्राम विकास समिति करड. के तत्वाधान में आज 15 अगस्त को कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री, नि:शुल्क मास्क वितरण, ग्राम पंचायत करड.में प्रथम रक्तदान शिविर आयोजन व हाइड्रोक्लोराइड दवा का छिड़काव कर सेनीटाइज करने वाले व आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया| कार्यक्रम का संचालन पुरस्कृत वरिष्ठ शिक्षक पीडी कुमावत ने करते हुए बताया कि समिति के अध्यक्ष पूर्व सरपंच पोखर मल रैगर ,समिति सचिव मुरारी लाल भंवरिया चेयरमैन सहकारी समिति करड., समिति कोषाध्यक्ष बनवारी लाल वर्मा ने भामाशाह को दुपट्टा व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया बोर्ड परीक्षा 2020 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करड.में75% से अधिक कक्षा 10 वीं व कक्षा बारहवीं के 22 विद्यार्थियों का दुपट्टा ,अभिनंदन पत्र व इनाम देकर मुरारी लाल भंवरिया चेयरमैन करड. द्वारा सम्मान किया गया| भामाशाह रघुनाथ महला ,पुरुषोत्तम सेपट, दिलीप सिंह पोस्ट मास्टर ,अशोक ठेकेदार, हवलदार गोपाल सिंह रमेश शर्मा धन सिंह, शंभू दयाल सोनी, सुरेश गोयल ,महावीर सिंह, जगदीश भटेश्वर, जय सिंह पदम सिंह, मदनलाल राशन डीलर ,डॉ संपत सिंह, रामेश्वर फगोडियाँ, कानाराम राठी, गोपाल डोडवाडिया ,छीतर मल वर्मा राजपुरा, राजेंद्र सिंह बाल्यावास ,कानाराम सेपट का सम्मान किया गया ,प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह ने सभी को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में समिति के कार्य की तारीख की ,कार्यक्रम में शिक्षक सत्यनारायण चौपड़ा व ओमप्रकाश पिपरालिया का विशेष योगदान रहा, ग्राम करड़ के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम अचरज कुमार सहित सभी आशा सहयोगी ,बीएलओ व कोरोना में सहयोग सेवा करने वाले 200 कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया, इस मौके पर गीगाराम राठी, कानाराम सांखला ,भानाराम बाजडोलिया, पूर्व सैनिक करण सिंह ,रामेश्वर धायल, शिक्षाविद् गोकुल चंद वर्मा ,धर्मेंद्र कुमार रैगर , रामेश्वर डिसानिया ,सिपाही सुभाष चंद्र वर्मा ,त्रिलोक भंवरिया, व्यवस्थापक खेम सिंह भंवरिया, संदीप शर्मा ,कृष्णकांत जोशी, संजय वर्मा ,विक्रम वर्मा, गंगाराम रायपुरिया सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे| 


टिप्पणियाँ