आज ग्राम बधाल मे बिजली ग्रेड पर राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार के द्वारा जन घोषणा पत्र के उलट किये जा रहे बिजली बिलों में वृद्घि और अघोषित कटौती के खिलाफ फुलेरा भाजपा उत्तर देहात के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी यादव और जिला प्रतिनीधी सुनिल कुमार लोढ़का के के नेतृत्व मे कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें भाजपा फुलेरा उत्तर देहात के महामंत्री संजय दाधीच, रिछ्पाल कुमावत, युवा नेता किशनलाल गीला गदडी,मूलचंद जी वर्मा लुनियावस ,विजय सिंह जी तुर्कियवास बजरंग जी शर्मा इटावा,नरेन्द्र जी वर्मा लालासर, कैलाश जी यादव जुनसिया,विनोद जी मिश्रा काबरो का बास, बसंत जी मिश्रा,नवरत्न जी जांगिड,धर्मेंद्र जी कुमावत बधाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।