जनतंत्र की आवाज तथा समाजसेवी देव जोशी की पहल रंग लाई आखिर 5 साल बाद दोनों आंखों से अंधी बेवा मणि को मिली 3 माह की पेंशन खुशी का जताया आभार दोनों आंखों से अंधी बेवा मढ़ी पत्नी मडिया की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब 5 साल से बंद मणि की पेंशन स्वीकृत होकर मणि के पास पहुंची एक साथ 3 माह की ₹3000 पेंशन पाकर खुशी के मारे दोनों आंखों से अंधी बेवा के जब आंसू छलके मणि ने खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के समाजसेवी देव जोशी तथा समस्त मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया मणि ने जनतंत्र की आवाज कुशलगढ़ के सूभी आभार जताया हम आपको बता दें कि दोनों आंखों से अंधी देवा मढ़ी पिछले 5 सालों से पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही थी रक्षाबंधन के दूसरे दिन आज मंगलवार को कुशलगढ़ से डाक विभाग से अरविंद कुमार डाकिया देवा मणि की 3 माह की पेंशन लेकर मणि के पास पहुंचा तथा ₹3000 की राशि मणि को दी हम आपको बता दें कि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती गाटा क्षेत्र की छोटी सरवा बस्ती में दोनों आंखों से अंधी बेवा मणि अपना गुजारा घर घर जाकर कर रही थी मला लिया था कि न तो मणि के पास आधार कार्ड नाही वोटर आईडी कार्ड नाही राशन कार्ड था मीडिया में समाचार छपने के बाद सरकार तथा प्रशासन ने मणि की सुध ली अब मणि को पेंशन मिलने से मणि खुश है
जनतंत्र की आवाज की पहल पर आंधी बेवा मणि की बंधी सरकार से पेंशन