होटल रेडिसन वह कस्टमर में विवाद होटल मैनेजर ने दी जान से मारने की धमकी

जयपुर शहर के होटल रेडिसन के कर्मचारियों की गलती से कस्टमर दिलशाद की गाड़ी पार्किंग बाहर करने पर बारिश हो जाने के कारण गाड़ी पूरी तरह डूब गई गाड़ी के दूर जाने से कस्टमर दिलशाद की गाड़ी का साइलेंसर व अन्य चीजें काम करना बंद कर दिया गया जिसकी रिपेयरिंग हेतु होटल रेजिडे ले के मैनेजर मनोज कुमार को शिकायत की गई तो तो मैनेजर ने दिलशाद कस्टमर को जान से मारने की धमकी दे डाली अभी मामला सुनता नहीं है ना ही कोई सुनवाई हो रही है


टिप्पणियाँ