हजरत इमाम हुसैन के मजार पर अकिदतमंदों ने चादरपोशी कर मांगी शांति और अमन की दुआएं।

 


 



 


चंदवा - मुहर्रम की सप्तवीं को कामता स्थित कर्बला में हजरत इमाम हुसैन की मजार पर मुस्लिम समुदायों समेत इन्हें मानने वालों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर बारी बारी से चादरपोशी की, सुबह से ही चादरपोशी की तैयारी में जुट गए थे लोग, शहर के चंदवा, कामता, तिलैयाटांड़, शुक्रबजार, बेलवाही, कुजरी, परसाही समेत कई गांवों से चादरपोशी करने कर्बला पहुंचे थे अकिदतमंद, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चादर चढ़ाकर समाज एवं आवाम के बेहतरी के लिए दुआ मांगी, कर्बला के मैदान में शहीद होने वाले हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हसन हुसैन की याद में कर्बला मुहर्रम मनाया जाता है,


जो लोग आते हैं चादरपोशी करने के लिए उनके मन्नते पूरी होती है, सलाम फात्हाखानी के साथ कर्बला में चादरपोशी का रश्म पुरी की गई, इस अवसर पर ग्यास खान, अयुब खान, हाफिज शेर मोहम्मद, इरफान खान फानु, शाहीद खान, असगर खान, रसीद मियां, असरफ टेलर, सदुल खान, रबुल खान, जावेद खान, बाबर खान, मनाजरूल खान, हैदर मियां, शाहबान खान, जलील खान, अनवर खान, जमरुल खान, समीर खान, रिजवान खान, सरफुद्दीन मियां, फिरोज खान, मो0 मुस्तक, मो0 मोकतार, रमजान साई चिस्ती, रियाजुल खान, सुलतान खान, कलाम कादरी, अमजद खान, जसीम बाबा, सदाम खान, इमरान खान, मलीजान खान, नेजाबु मियां, इबरार खान, बारीक खान, अलताफ खान, नौसाद खान, रेहान खान, रिजवानुल राईन, मोफील खान, इफ्तेखार खान, जाकीर खान, असलम खान, इसलाम खान, नसरूदीन मियां, वाजीद खान, साबीर खान, समेत कई लोग शामिल थे।


टिप्पणियाँ