ग्राम मोरीजा में हुआ वृक्षारोपण

ग्राम मोरीजा में चल रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में आज पांचवें चरण का वृक्षारोपण शिवालय वकीलों वाली बगीची में किया गया l सरपंच मंगल चंद सैनी, पूर्व सरपंच बलवीर शर्मा, वार्ड पंच विकास सांमरिया, सीताराम गीलारिया, अशोक कुमार मीणा, सुरेश सैनी, कमलेश संत, नरेंद्र लालानी, महावीर जांगिड़, सुन्दर सैनी, बजरंग अग्रवाल, प्रहलाद सैनी, मुकेश सोनी, कृपा शंकर लक्षकार, राजेंद्र कुम्हार, नरेंद्र अग्रवाल,विक्की शर्मा, अंकित मीणा सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित हुए और श्रमदान किये l सरपंच मंगल चंद सैनी ने इस कार्यक्रम को सराहा एवं सभी का पर्यावरण शुद्ध रखने का आवाह्न किया l पूर्व सरपंच बलवीर शर्मा ने हर सप्ताह आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम मे तन मन धन से सहयोग करने वाले पर्यावरण प्रेमियों को साधुवाद देते हुए कहा की वृक्ष लगाना पुण्य का काम है l कार्यक्रम संयोजक अंजनी कुमार ने बताया की सात चरणों मे चलने वाले इस कार्यक्रम मे सार्वजनिक स्थानों पर लगभग 71 फलदार एवं छायादार पौधे लगाये जा रहे है और अलग अलग लोगो के द्वारा इनकी साख संभाल की जिम्मेदारी ली जा रही है lआज 13 फलदार, छायादार, फूलदार पौधे लगाये गए l


टिप्पणियाँ