ईद का पर्व मनाया

ईद का पर्व 


सीसवाली 1 अगस्त । कस्बे ईद का पर्व राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मनाया गया । शहर काजी इस्हाक मोहम्मद ने पांच नमाजियों के साथ सोशल डिस्टेंस के तहत ईद उल जुहा की नमाज अदा करवाई । नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगो ने घरों पर कुर्बानी की रस्म अदा की । नमाज के बाद शहर काजी की सदर अब्दुल गफूर अंसारी ने दस्तारबंदी की । इस अवसर पर सरपंच एम इदरीस खान व अहले जमात सदर अब्दुल गफूर अंसारी, मोमिनान पंचायत सदर अलाउद्दीन खिलजी, हाजी रमजानी अंसारी, सेकेट्री इनायत हुसैन, निसार काजी, कलाम मिस्त्री, जाकिर मंसूरी, वार्ड पंच रफीक भाटी आदि ने सोशल डिस्टेंस के तहत मुबारकबाद दी ।


टिप्पणियाँ