चोरी की बाइक सहित एक वाहन चोर गिरफ्तार । विद्याधर नगर थाना पुलिस की कार्यवाही


आरोपी शुभम कुमावत निवासी झोंटवाडा को किया गिरफतार। आरोपी ने चार दिन पहले ही चुराई थी विद्याधर नगर इलाके से बाइक। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की कि पहचान।


मदन सिंह  ए एसआई विद्याधर नगर: ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी में हो चुका है बंद।


टिप्पणियाँ