राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मोरीजा रडा में प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार गुप्ता ने अपने पौत्र के जन्मदिन एवं खेल दिवस के उपलक्ष में पारिजात का पौधा लगाया l पौधरोपण मे सरपंच मंगल चंद सैनी, प्र.अ.सुरेश कुमार गुप्ता, अशोक कुमार मीणा, अनुपम आत्रेय, बनवारी लाल शर्मा, अंजनी कुमार शर्मा, बलवंत सिंह मीणा, मोहन लाल जाट उपस्थित रहे l सरपंच श्री सैनी ने कहा की छायादार एवं फलदार के साथ साथ आयुर्वेदिक पौधे भी लगाने चाहिए l श्री मीणा ने कहा की पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना पुण्य का काम है l श्री आत्रेय ने शाला परिसर मे फल फूल रहे पौधों की प्रशंसा की l सभी ने श्री गुप्ता को पौत्र के जन्मदिन पर यह नेक काम करने के लिए बधाई दी l
चौमु*खेल दिवस के उपलक्ष में पारिजात का पेड़ लगाया