चंदवा मुहर्रम की छोटकी चौंकी की रश्म अदा की गई*

*


 


*मुस्लिम समुदाय इस बार मुहर्रम पर शिर्फ फात्हा और रश्म निभा रहे हैं*।


 


*लातेहार। चंदवा। मुहर्रम की* नवमी को इमाम बाड़ो से छोटकी चौंकी निशान निकाला गया, कोबिड19 को लेकर सिमित संख्या में लोग मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे थे, मुस्लिम समुदाय इस बार शिर्फ फात्हा और रश्म निभा रहे हैं, निशान कामता चेकनाका, श्री राम चौंक, सुभाष चौक, मेन रोड हुते हुए इन्दीरा गांधी चौंक पहुंचा, यहां फात्हा कर रश्म अदायगी के साथ निशान वापस अपने अपने इमाम बाड़ा लौट गया।


टिप्पणियाँ