निम्बाहेड़ा 28 अगस्त 20
क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांगरोल में मुरलिया स्थित श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंडफिया स्थित सांवलिया मंदिर की तर्ज पर नागर शैली में श्री वीर तेजाजी महाराज के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार को तेजा दशमी के अवसर पर जाट समाज द्वारा निर्माणाधीन मंदिर परिसर पर हवन शांति व पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर ट्रस्ट को लीलाबाई, पूर्व सरपंच तखतसिंह पुत्र औंकारलाल जाट, पूर्व प्रधान निर्मला जाट, अशोक जाट, अरविन्द, विजय जाट, सरला जाट व परिवार द्वारा 11 लाख 51 हजार रूपए का चैक मंदिर निर्माण के लिए भेंट गया। जाट परिवार द्वारा यह कदम समाजजनों की सनातन धर्म के प्रति रूचि जागृत करने व पाश्चात्य संस्कृति से विमुख करने की दिशा में उठाया गया। इस अवसर पर समाज के शम्भुलाल जाट धनौरा, सुरेश पुनिया, लालसिंह पाटनिया, गोपाल जाट कारूण्डा, सुरेश जाट लसड़ावन, अजित मेघवाल, कैलाश जाट, विकास, बलराम जाट, भोपाजी सुन्दरलाल मेघवाल, पंडित राजेश शर्मा, वास्तुकार लक्ष्मण सोलंकी सहित समाजजन उपस्थित थे।