सरकारें गरीब और मजदूरों का शोषण कर रही है -
बढ़ी हुई बिजली के दरों को लेकर होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन
बाय- दातारामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक का. अमराराम ने आज बाय गांव में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार चाहे कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही गरीब, मजदूर ,किसानों का शोषण कर रही है ।
वहीं बिजली की दरों के बढ़ोतरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कॉमरेड अमराराम ने कहा है कि इससे आमजन को परेशानी हो रही है और सरकार के इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ 26 अगस्त को प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा ।
पार्टी के कार्यकर्ता व आमजन को लेकर बिजली की बढ़ी हुई दरों के खिलाफ तहसील हेड क्वार्टर पर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा ।
वहीं पूर्व विधायक अमराराम ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर भी चिंता जाहिर करी ।
इस मौके पर हरफूल सिंह बाजिया (सचिव) ,सागरमल समोता (पंचायत समिति सदस्य) ,भगवान सहाय ढाका (सरपंच) ,कुंदन लाल (सरपंच ), सागर बाजिया (शिक्षाविद) नेमीचंद जाखड़ (पूर्व सहकारी समिति अध्यक्ष), भादर लोरा ,अशोक पेंटर, रामपाल वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।