रायपुर, जमवारामगढ़ जयपुर
"वृक्षारोपण किया बाबा भरतरी धाम रायपुर में "
समाजसेवी, विवेकानंद केंद्र के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया , कक्षा दसवीं टॉप करने वाले विद्यार्थियों द्वारा समाजसेवी और विवेकानंद केंद्र के कार्यकर्ता ग्राम स्थान संयोजक राकेश कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन वृक्ष लगवा कर किया ll इसमें ,तुलसीदास प्रजापत ,89%, मोहित कुमार बुनकर,85%, विशाल योगी 73%, पंकज शर्मा, 69%
दीपक शर्मा,64%, अमित ,62% अजय ,62% अनुराग, 60% , साथ ही वृक्षारोपण का संदेश भी दिया ll