जोधपुर।शहर में कोरोना के मामले तेजी से आरहे रहे है।अब प्रशासन ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए नाइट कर्फ्यू में सख्ती करने का निर्णय लिया है। धर्मेंद्र सिंह डीसीपी ने कहा है कि रात को बेवजह सड़कों पर निकलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और उनकी गाड़ी को जब्त किया जाए। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का है, लेकिन कुछ लोग इस दौरान बेवजह सड़कों पर गाड़ी लेकर घूमते रहते हैं। अभी तक 10 हजार 500 चालान काटे जा चुके हैं और 2 हजार वाहन जप्त हो चुके हैं। दुकानदारों से कहा कि अपने दुकान 10:00 बजे से पहले बंद कर दे अन्यथा उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी जो देर रात तक अपनी दुकान खुली रखते हैं न मानने पर दुकानदार के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। और दुकान को भी सीज किया जाएगा।
पुलिस के द्वारा सभी जगह पर नाकाबंदी की जा रही है।
जोधपुर से दलपत सिंह राव की रिपोर्ट