सीकर जिले में 20 नए कोरोना पॉजीटिव

सीकर जिले में 20 नए कोरोना पॉजीटिव


सीकर शहर में 12, फतेहपुर में तीन, पिपराली में दो


लक्ष्मणगढ कूदन व श्रीमाधोपुर ब्लॉक में एक-एक कोरोना पॉजीटिव


सीकर, 25 जुलाई। चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य मुश्तैदी से किया जा रहा हैं। सीकर जिले में शनिवार को 20 नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। सीकर शहर में 12, फतेहपुर क्षेत्र में 3, पिपराली में दो तथा लक्ष्मणगढ, कूदन व श्रीमाधोपुर क्षेत्र में एक-एक पॉजीटिव पाया गया हैं। इनमें 7 माइग्रेट हैं, जो दूसरे राज्यों से आए थे। वहीं 10 क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कान्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 865 हो गई है। इनमें से 714 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 141 व्यक्ति उपचाराधीन है। वहीं 550 माइग्रेट अभी तक पॉजीटिव पाए गए है।


सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि श्रीमाधोपुर कस्बे के वार्ड 13 में 31 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया, जो एक फैक्टी में काम करता है। वहीं कूदन के दीपपुरा राजाजी गांव में तेलंगाना से आया 40 वर्षीय युवक भी पॉजीटिव पाया गया है।


पिपराली ब्लॉक के चैनपुरा गांव में 30 वर्षीय युवक और 68 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए गए है। ये दोनों क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं।


फतेहपुर ब्लॉक के रामगढ सेठान कस्बे के वार्ड 23 में मुंबई से आए दो 20 वर्षीय युवक तथा वार्ड 12 में तमिलनाडू के कोयम्बुटूर से आया 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।


सीकर शहर के वर्धमान विहार क्षेत्र में 36 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है, जो एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर है। उसे एसडीएमएच जयपुर में भर्ती किया गया है। शहर के स्टेशन रोड तापडिया बगीची क्षेत्र में 45 वर्षीय महिला और 67 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई है। इन दोनों को एमजीएच अस्पताल जयपुर में भर्ती किया गया है। 


सीकर शहर के वार्ड सात में 43 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय दो युवतियां क्लॉज कान्टेक्ट में आने से कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। वहीं वार्ड 39 बिसायतियान चौक क्षेत्र में 40 वर्षीय दुकानदार, रामलीला मैदान में 58 वर्षीय दुकानदार और वार्ड दो हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में कर्नाटक के बैंगलोर से आया 35 वर्षीय युवक भी पॉजीटिव पाया गया है। वहीं वार्ड 43 के तिलक नगर क्षेत्र में 31 वर्षीय ऑटोमोबाइल वर्कर और डिसपेंशरी नंबर दो के क्षेत्र में 21 वर्षीय युवक तथा वार्ड 29 में 65 वर्षीय महिला क्लॉज कान्टेक्ट में से आने से कोरोना पॉजीटिव पाई गई है।


वहीं लक्ष्मणगढ ब्लॉक के नेछवा गांव में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 25 वर्षीय युवक भी पॉजीटिव पाया गया है। इन सभी को सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है।


टिप्पणियाँ