टीकाकरण एवं कुपोषित बच्चों की पहचान के कार्य में तेजी लाने के निर्देश
- बीस सूत्री कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न
- सीएचसी, पीएचसी, उपकेन्द्रों से बाहर भी टीकाकरण शिविर लगाने के निर्देश
जयपुर, 30 जुलाई। बीस सूत्री कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला कलक्टेªट के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। इस बैठक में बीस सूत्री कार्यक्रम में शामिल विभिन्न विभागों की योजनाओं के मासिक लक्ष्यों एवं प्रगति की समीक्षा की गई।
श्री नेहरा ने लक्ष्य से पीछे चल रही योजनाओं के लिए सम्बन्धित विभागोें को और मनोयोग एवं लक्ष्य आधारित कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जिले में टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने, टीकाकारण कार्य मेें प्रगति लाने के लिए पीएचसी, सीएचसी, उपकेन्द्र के साथ ही लोगों की आसान पहुंच वाली जगहों, जैसे किसी सरकारी बिल्डिंग आदि में कैम्प लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अलग-अलग दिन निर्धारित कर विभिन्न इलाकों में टीकाकरण कैम्प लगाए जा सकते हैं। श्री नेहरा ने निर्देशित किया कि आवष्यकतानुसार शहरी क्षेत्र में डेटा के आधार पर घर-घर जाकर इम्यूनाइजेषन का कार्य किया जाए।
श्री नेहरा ने आंगनबाड़ियों में नियमानुसार कुपोषित बच्चों की पहचान के कार्य को भी पूरी तन्मयता से करने एवं समय-समय पर चैंिकग के लिए आईसीडीएस के अधिकारियों को निर्देष दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अतहर आमिर ने कहा कि विषेषकर ग्रामीण क्षेत्र में कुपोषित बच्चों की पहचान करनी जरूरी है ताकि उनपर विशेष ध्यान दिया जा सके।
बैठक में पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, जेडीए, जेवीवीएनएल, जिला परिषद, प्राथमिक भूमि विकास बैंक, वन, बागवानी, अनुसूचित जाति विकास निगम, चिकित्सा, उद्योग सहित योजना में शामिल विभिन्न विभागोें के अधिकारियों ने भाग लिया।