दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक भजन किया जाता है भजन कीर्तन करने वाली महिलाएं आती हैं जिसमें त्रिवेणी देवी स्वामी छोटी जांगिड़ ग्यारसी देवी जांगिड़ शीलू जांगिड़ मंजू देवी जांगिड़ निर्मला स्वामी मनी देवी नारायणी देवी संतोष देवी नर्मदा देवी आदि महिलाएं ।
पचलंगी में गोपीनाथजी मंदिर में सावन शुक्ल पक्ष में भजन किए जाते हैं