जल जीवन मिशन प्रदेश में 19 जिलों की 201 ग्रामीण जल वितरण  योजनाओं के लिए 613 करोड़ 52 लाख की स्वीकृति जारी एक लाख 35 हजार 164 घरों को मिलेगा नल से जल कनैक्शन

जल जीवन मिशन


प्रदेश में 19 जिलों की 201 ग्रामीण जल वितरण


 योजनाओं के लिए 613 करोड़ 52 लाख की स्वीकृति जारी


एक लाख 35 हजार 164 घरों को मिलेगा नल से जल कनैक्शन


 


जयपुर, 28 जुलाई। जलदाय विभाग द्वारा प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 201 ग्रामीण जल वितरण योजनाओं के तहत 613 करोड़ 52 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने इसकी मंजूरी प्रदान की है। इससे प्रदेश के 19 जिलों में 33 विधानसभा क्षेत्रों के गांव एवं ढाणियों में घरों में नल से जल आपूर्ति के लिए एक लाख 35 हजार 164 नल से जल कनैक्शन जारी किए जाएंगे।  


 


जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि राज्य के 19 जिलों में 33 विधानसभा क्षेत्रों के गांव एवं ढाणियों के लिए 201 सिंगल एवं मल्टी विलेज स्कीम्स के लिए जल जीवन मिशन के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार के 50-50 प्रतिशत शेयर के आधार पर ये स्वीकृतियां जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत अलवर जिले के थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के तहत 19 योजनाओं के तहत 7 हजार 539 कनैक्शन जारी किए जाएंगे, इसके लिए 2041.86 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र में 13 योजनाओं के 8075 नल कनैक्शन के लिए 2721.52 लाख, भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 योजनाओं के 5645 कनैक्शन के लिए 1623.64 लाख, नगर विधानसभा में 12 योजनाओं के लिए 8614 कनैक्शन के लिए 2363.09 लाख रुपये तथा वैर विधानसभा क्षेत्र में दो योजनाओं में 1068 कनैक्शन के लिए 366.39 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। 


 


इसी प्रकार धौलपुर में विधानसभा क्षेत्र राजाखेड़ा में दो योजनाओं के 835 कनैक्शन के लिए 258.37 लाख तथा बसेड़ी में 4 योजनाओं के 3254 कनैक्शन के लिए 1517.48 लाख, करौली में हिण्डौन विधानसभा में दो योजनाओं के 1122 कनैक्शन के लिए 706.73 लाख एवं करौली विधानसभा में 10 योजनाओं के 5528 कनैक्शन के लिए 3350.97 लाख, सवाईमाधोपुर में गंगापुर सिटी विधानसभा में 3 योजनाओं 2201 कनैक्शन के लिए 1047.05 लाख, खंडार विधानसभा में 5 योजनाओं के 3589 कनैक्शन के लिए 1581.88 लाख एवं सवाईमाधोपुर विधानसभा में एक योजना के 614 कनैक्शन के लिए 292.77 लाख, हनुमानगढ़ जिले में नोहर विधानसभा में 4 योजनाओं के 7009 कनैक्शन के लिए 2457.1 लाख एवं हनुमानगढ़ विधानसभा में एक योजना के तहत 753 कनैक्शन के लिए 270.25 लाख, चुरू जिले में तारानगर विधानसभा के तहत 5 योजनाओं के 5867 कनैक्शन के लिए 1298.53 लाख रुपये तथा सीकर में खंडेला विधानसभा में एक योजना के 345 कनैक्शन के लिए 210.15 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 


 


इसके अतिरिक्त दौसा में सिकराय विधानसभा क्षेत्र में 4 योजनाओं के 4235 कनैक्शन के लिए 1314.39 लाख, जयपुर में बगरू विधानसभा में 22 योजनाओं में 7111 कनैक्शन के लिए 2404.19 लाख, दूदू विधानसभा में एक योजना के 4622 कनैक्शन के लिए 2114.29 लाख, जमवारामगढ़ विधानसभा में एक योजना के 230 कनैक्शन के लिए 177.72 लाख व झोंटवाड़ा विधानसभा में 23 योजनाओं के 6102 कनैक्शन के लिए 1484.54 लाख, जोधपुर में ओसियां विधानसभा में एक योजना के 14746 कनैक्शन के लिए 15028.44 लाख, बाड़मेर में बायतू विधानसभा क्षेत्र में दो योजनाओं के 550 कनैक्शन के लिए 150.82 लाख, बारा में अंता विधानसभा में 8 योजनाओं के 2240 कनैक्शन के लिए 964.96 लाख, किशनगंज विधानसभा में 8 योजनाओं के 5494 कनैक्शन के लिए 2150.22 लाख व बारा-अटरू विधानसभा में एक योजना के 967 कनैक्शन के लिए 406.48 लाख, प्रतापगढ़ विधानसभा में दो योजनाओं के 1234 कनैक्शन के लिए 581.17 लाख, निम्बाहेड़ा विधानसभा में एक योजना के 939 कनैक्शन के लिए 183 लाख, चितौड़गढ़ में बेगूं विधानसभा में 9 योजनाओं के 13688 कनैक्शन के लिए 6273.22 लाख, बांसवाड़ा विधानसभा में दो योजनाओं के 1173 कनैक्शन के लिए 395.8 लाख, राजसमंद में भीम विधानसभा में 10 योजनाओं के 2255 कनैक्शन के लिए 1417.97 लाख एवं नाथद्वारा विधानसभा में 11 योजनाओं के 6620 कनैक्शन के लिए 3645.99 लाख तथा उदयपुर में खैरवाड़ा विधानसभा में एक योजना के 900 कनैक्शन के लिए 551.15 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। 


------


 


टिप्पणियाँ