एक सप्ताह में तैयारी पूर्ण करने का माकपा नेताओं को दिया आश्वासन।

 


 


चंदवा सीएचसी प्रभारी और माकपा नेताओं के बीच वार्ता हुई।


 


मामला चंदवा ब्लड बैंक चालू करने का।


 



 


उपायुक्त का मार्गदर्शन मिलते ही चालू करने का मिला आश्वासन।


 


लातेहार। चंदवा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) और सीएचसी प्रभारी के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अॉफिस में ब्लड बैंक चालू कराने को लेकर वार्ता हुई, इस संबंध में 20 जुलाई को उपायुक्त के पदनाम ज्ञापन बीडीओ को माकपा ने सौंपी, 28 जुलाई को आंदोलन करने की चेतावनी दी, इसके बाद प्रभारी ने वार्ता के लिए माकपा नेताओं को बुलावा भेजा गया था, वार्ता के क्रम में प्रभारी निर्मला शांति लकड़ा ने नेताओं को बताया कि आपके पार्टी की ओर से ब्लड बैंक चालू कराने के लिए उठाई जा रही मांगों पर कार्य किया जा रहा है, इसके लिए उपयुक्त जिशान कमर, स्वास्थ्य विभाग और प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार काफी गंभीर हैं, रैक टेबल बनवाया जा रहा है, स्टेपलाईजर की खरीद के लिए प्रकृया किया गया है, एक सप्ताह के भीतर हमारी सारी तैयारियां पुर्ण हो जाएंगी, चालू करने के लिए उपायुक्त महोदय से मार्गदर्शन मांगा गया है, मार्गदर्शन प्राप्त होते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा, तैयार रूम को नेताओं को दिखाया गया, माकपा के पूर्व जिला सचिव अयुब खान, पार्टी नेता अजीज अंसारी ने प्रभारी को बताया कि इस सीएचसी में ब्लड बैंक की शख्त जरुरत है, एनीमिया रोग से पीड़ितों, गर्भवती महिलाओं और जिनकी हेमोग्लोबीन कमी रहती है वैसे मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, यहां से चार दिशाओं रांची, मेदिनीनगर, चतरा और मैकलुस्कीगंज की ओर से छोटे बड़े वाहनों का परिचालन होता है, जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, टोरी जंक्शन होने के कारण रेल से भी लोग कटते रहते हैं, दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायलों को रक्त काफी गिर जाती है, अत्यधिक रक्तस्राव के कारण कई लोग अस्पताल में और कई लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं, ब्लड बैंक चालू हो जाने से स्वास्थ्य सुविधाएं यहां और भी बेहतर हो जाएंगी, रक्त के लिए लोगों को भटकना तथा बाहर जाना नहीं पड़ेगा, यह मामला जनहित और स्वास्थ्य से जुड़ी हुई है, इसपर प्रभारी ने नेताओं को आश्वस्त किया कि इसे चालू करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिया है, प्रभारी ने इसे जल्द ही चालू करने का आश्वासन माकपा नेताओं को दिया है, अयुब खान ने कहा है कि इसे चालू कराने के लिए पार्टी इसी सप्ताह से आंदोलन चलाती लेकिन आज कि वार्ता के बाद आंदोलन को एक सप्ताह के लिए टाला जाता है, आश्वासन पर अमल नहीं होने पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा, वार्ता के क्रम में अस्पताल कर्मी लिपिक संजय सिंन्हा, विनीता देवी, प्रवीन कुमार, मीरा केसरी, रवि मिश्रा, बीपीएम ओम प्रकाश गुप्ता, धनेश्वर प्रसाद शामिल थे।


टिप्पणियाँ