*
हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहार में सुवालाल सैनी ठेकेदार एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता रामलखन शर्मा की ओर से विधालय प्रांगण में गुरुवार को पौधा रोपण किया गया। इसमें अंशोक के पौधे लगाए गए। क्योंकि हरियाली के बगैर जीवन नहीं है। बिन पेड़-पौधों के तो बरसात भी नहीं होती है।
वहीं हरियाली नहीं होने से भूमि सुंदर नहीं होती। हरियाली के बाद भूमि भी सुंदर नजर आती है। वहीं पेड़-पौधे जीवन के बहुत जरूरी है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए पौधों का होना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण प्रभारी ईश्वर जी चौधरी की देखरेख में पौधे लगाए गए।
इस दौरान प्रधानाचार्य अशोक जी बबेरवाल, सरपंच अर्चना यादव, मोहनलाल यादव,हनुमान प्रसाद मीणा ,रामलखन शर्मा,मनीष सैनी, अशोक मीणा व्याख्याता,संजय सैनी व्याख्याता,संतोष कुमावत व्याख्याता ,मदन सैनी व.अध्यापक,कैलाश वर्मा अध्या.,रिंकू बंसल व्.अध्यापक,ईश्वर जी अध्या.,सरदार कुमावत अ.,मनोज शर्मा अध्यापक एवं स्टाफ सदस्यों ने साथ मिलकर पौधे लगाए।
संस्था प्रधान ने विद्यार्थियों को वृक्ष मित्र के रूप में नियुक्त भी किया। उनको पौधों की सार-सम्भाल की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं पर्यावरण सुरक्षा हेतु कलकत्ता प्रवासी भामाशाह अनुप टिबड़ेवाल द्वारा भी 2100 रु के अशोक के पेड़ विधालय प्रांगण हेतु उपलब्ध करवाये गए