*दिनेश मेघवाल*
आबुरोड! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर मंत्री उर्वशी देसाई के नेतृत्व में आज राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार विकास सारण को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जालोर जिले के पांथेडी गांव की युवती के साथ कुकृत्य कर हत्या की गई है, उस की अतिशीघ्र जांच कर दोषियों को फाँसी की सजा दिलवाये जाये ! ज्ञापन देने में नगरमंत्री उर्वशी देसाई, सहमंत्री लव खत्री, सहमंत्री योगेश मारू, मीडिया प्रमुख नितेश सेनी, दीपांशु जैन, आयुस कुमार, पिर्यांशु शर्मा, गोरव सोनी उपस्थिति रहे।