राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचा कर जनता के सुख-दुख के भागीदार बने- भगोरा*
*होली मिलन समारोह मे कार्यकर्ताओं ने लिया पंचायत चुनाव मे कांग्रेस की विजय का संकल्प*
*डूंगरपुर।* ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीमलवाडा एवं चिखली, पंचायत समिति सीमलवाडा के तत्वाधान में कार्यकर्ता को होली मिलन समारोह एवं चुनावी रणनीति पर चर्चा हेतु बैठक का आयोजन का आयोजन रतनपुरा गांव में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, अध्यक्ष,पूर्व विधायक शंकरलाल आहारी, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष प्रियाकांत पंड्या, प्रधान मंजुला रोत, प्रधान निमिषा भगोरा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार, चिखली ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष राजमल कोठारी, जिला महामंत्री मुस्ताक अहमद पठान, गोवर्धन डेचिया, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कोठारी, जिला महामंत्री गौरी शंकर त्रिवेदी, वरिष्ठ नेता समाजसेवी हंसमुख लाल शाह, उपाध्यक्ष जगदीश पण्ड्या,महामंत्री हबीब भाई फुमती, नागेंद्र सिंह चौहान, अल्पसंख्यक महामंत्री नूरआलम खां मकरानी, हीरालाल कलाल, पूर्व जिला प्रमुख मोहन लाल आहारी, बाल गोविंद पाटीदार, एसटी सेल, के विनोद कटारा नाना लाल रोत, सुरेश भाई पटेल, पाडली अमृतलाल कलाल, रास्ता विपिन कोठारी,हंसराज, भवानी सिंह डामोर, सविता पाटीदार, हेमंत शाह रहे। अतिथियों का स्वागत अभिनंदन सरपंच प्रेमचंद भगोरा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र भगोरा, युवा नेता पूर्व सरपंच रूपचंद भगोरा, क्रय विक्रय अध्यक्ष धर्मेंद्र भगोरा, विभीषण भगोरा ने किया।
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा मुस्ताक अहमद पठान सीमलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार चिखली ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिंह चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत उद्बोधन एवं होली मिलन समारोह एवं चुनावी रणनीति के बारे में चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में होली मिलन समारोह के साथ-साथ आगामी आने वाले महीनों में पंचायती राज चुनाव को लेकर रणनीति एवं कार्यकर्ताओं मैं जोश भरने का काम किया एवं सभी ग्राम पंचायतों से पधारे हुए सरपंच उप सरपंच एवं वार्ड पंचों का स्वागत करते हुए उन्हें आने वाले समय में अधिक से अधिक कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करा कर पंचायत समिति के प्रधान एवं जिला प्रमुख डेलीगेट गेट जिताने की जिम्मेदारी प्रदान की गई साथी राजस्थानी गीत मुख्यमंत्री महोदय माननीय अशोक गहलोत साहब की वित्तीय नीतियां एवं उनके द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को हर गरीब एवं किसान वर्ग मजदूर वर्ग एवं आमजन तक पहुंचाने के लिए के लिए कार्यकर्ता को कमर कस कर तैयारी में लगने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम मे सेवानिवृत्त महेंद्र कुमार भोई , सोमदत्तरोत, सुखलाल रोत, कमला शंकर पाटीदार, मोहनलाल पाटीदार,धर्मेंद्र त्रिवेदी, विमल डोडिया, श्याम भाई डामोर, निठाउवा सरपंच हीरालाल डामोर, शांतिलाल लबाना, जीवा भाई भगोरा, लक्ष्मण रोत, धवल पटेल, कुलदीप सिंह चौहान, हनुमान सिंह चौहान, अनवर शेख, अब्दुल गनी शेख, इमरान पटेल, धर्मेंद्र ,संदीप, पंड्या लालजी, काका पाटीदार, धूलेश्वर पाटीदार, दिनेश पाटीदार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचा कर जनता के सुख-दुख के भागीदार बने- भगोरा*