(कुशलगढ़--राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के,नगर कुशलगढ़ का चांदी का या पारी अर्जुन पुत्र कन्हैयालाल बोराणा अपनी दुकान टीमेडा बस स्टैंड के पास प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान मंगल कर साम 5:30 बजे बाद घर लौट रहा था कि दोनों बैक बाइक पर भरे हुए थे जिसमें एक बैग में नगदी ₹350000 वह कुछ चांदी के आभूषण थे दूसरा बैक चांदी से भरा हुआ था अर्जुन अपने घर के बाहर बाइक खड़ी कर घर में प्रवेश करता है कि जब वह सी डी पर चड रहा था की उसके पीछे तीन लोग बाइक पर सवार होकर मुंह ढका हुआ उसके पास पहुंचते हैं जैसे वह कदम घर की और दरवाजे पर बढ़ाता है वह समझ नहीं पाता है एक व्यक्ति उसकी आंखों पर लाल मिर्च डालता है लाल मिर्च डालते ही एक व्यक्ति उसका एक बैग छीन लेता है जिसमें ₹350000 और चांदी के आभूषण थे दूसरा बचने का प्रयास करता है जो आभूषण भरा हुआ था लेकिन अर्जुन ने जांबाजी दिखाते हुए बैक को कट्ठा पकड़ रखा तो दूसरे आरोपी ने लक्ष्य प्रहार कर सर पर किया तो अर्जुन ने अपना सर नीचे कर लिया और लठ्ठ अर्जुन के हाथों पर पड़ा उसके भुजा पर लगा एक ने देसी कट्टा निकाल लिया लेकिन अर्जुन अपनी जांबाज ही से एक आरोपी के पेंट का बेल्ट पकड़ कर चिल्लाने लगा इतने में मोहल्ले के मोहल्ले वासी रोने आवाज सुनकर अपने घरों से भागते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया और धुनाई करने लगे अर्जुन घायल हो गया था लेकिन अपनी जा बाजी से इन दोनों को पकड़ने में बहादुरी दिखाई दूसरी और तीन जने और एक बाइक पर और थे वह भी मुंह ढके हुए थे प्रत्येक देशों ने उन्हें भागते हुए देखा दो आरोपी गिरफ्त में आ गए एक आरोपी भाग छुटे पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले गई जहां पर डिवाइस पी संदीप सिंह शक्तावत वह सीआई कैलाश खटीक ने होने दबोचा उन्हें पकड़ा वह उनका मेडिकल करवाया जानकारी मिलते ही सैकड़ों नगरवासी उमड़ पड़े थाना और गलियों में भीड़ लगी रही सूचना मिलते ही नपाध्यक्ष रेखा जोशी कांग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हंसमुख लाल सेट नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत काव्या भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष नितेश बैरागी पूर्व मंडल अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ सहित थाने पहुंचे और उन्होंने घायल अर्जुन से वार्तालाप की व पुलिस अधिकारियों से निवेदन किया है कि लुटेरे इतने बेखौफ हो गए हैं कि लूट के लिए दिनदहाड़े घर तक पहुंच जाते हैं उन्हें कड़ी सजा देनी चाहिए पुलिस उप अधीक्षक संदीप सिंह शक्तावत ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं वह आरोपियों पूछताछ करेंगे वह अन्य आरोपी फरार हो गए उन्हें भी गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश की जाएगी अपराधी छूट नहीं पाएगा आरोपियों का मेडिकल करवाया गया अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरे साथ आंखों में मिट्टी डालकर लूट के साथ देसी कट्टे से मुझे जान के मानने की प्रयास किया गया था पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया दोनों आरोपियों में अपने नाम बताने में पुलिस को गुमराह कर रहे थे एक आरोपी ने अपना नाम साधु पुत्र छगन भील निवासी पिटोल दूसरा आरोपी आरअपना नाम रामला बताता है कभी अपना नाम कमल पुत्र नाना निवासी झाबुआ मध्य प्रदेश बता रहा है आरोपी अपना नाम का भी गुमराह कर रहे पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है स्मार्ट रहेगी इसी प्रकार की वारदात टेलीफोन एक्सचेंज के पास 12 दिसंबर को गौरव पुत्र अरुण कावड़िया जो चांदी का या पारी है अपनी पत्नी के साथ दुकान मंगल कर घर लौट रहा था कि बाइक पर सवार दो लोगों ने मुंह ढका हुआ था आंखों में मिर्ची डालकर लूटने का प्रयास किया किंतु उसकी पत्नी ने हिम्मत कर चिल्लाई तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए उस दौरान आरोपी भाग छुटे थे लूट का असफल प्रयास हुआ था इस वारदात के बाद नगर वासियों में एक आक्रोश है कि अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े लूटो डकैती करने का प्रयास कर रहे हैं हथियारों से लैस होकर वारदात का अंजाम दे रहे हैं
कुशलगढ़ के सुनार व्यवसाई से 3:30 लाख आभूषणों से भरा बैग छीना दो गिरफ्तार एक माल लेकर फरार