कुशलगढ़- चोखवाडा स्कुल में मनाया वार्षिकोत्सव

(कुशलगढ़- चोखवाडा स्कुल में मनाया वार्षिकोत्सव )(राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चोखवाडा के राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता सरपंच बहादुर निनामा ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भैरवलाल डामोर पंचायत समिति सदस्य वह पुर्व सरपंच कमजी भाई बारिया वह प्रिंसीपल के के शर्मा सहित स्कुल स्टाप छात्र छात्राएं वह अभीभावक भी मौजूद रहे)


टिप्पणियाँ