कांग्रेस की मध्यप्रदेश सरकार खतरे में सिंधिया ने थामा बीजेपी का हाथ

--मध्य प्र्रदेश सरकार पर संकट ,होली पर कांग्रेस के खेमे में सिंधिया ने थामा भाजपा का  दामन ,हाथ को छोड़ कमल में ने थामा दामन मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार का अस्तित्व खतरे में आ गया है कांग्रेस के माधवराव सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं जिससे कांग्रेसका खतरा और बढ़ गया है तथा मध्य प्रदेश में सरकार पर संकट में डालने लग गए हैं


टिप्पणियाँ