जिला कलेक्टर ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस..*
*जनता को सजग रहने की अपील की*
*अफवाहों से ना घबराएं व भ्रामक प्रचार से रहें दूर*
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते हुए जनता से अपील की कि वे सजग रहें और भ्रामक प्रचार से दूर रहें, अफवाहों को ना फैलाएं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में 2 लाख 5 हज़ार 3 सौ लोगों की स्क्रीनिंग कर ली है। अभी तक चित्तौड़गढ़ में कोई भी केस कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। 11 लोगों को हाउस क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले की सीमा पर तीनों रास्तों पर मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है और जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जिले में स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता को सजग रहने की आवश्यकता है व किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि जिसको भी भीलवाड़ा जरूरत पड़ने पर आना जाना पड़े वे अपनी स्क्रीनिंग अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस बीमारी से निपटने का हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए 500 की क्षमता के दो क्वेरेंटाइन सेंटर चिन्हित कर लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि शाम को औद्योगिक इकाइयों की मीटिंग ली है जिसमें उनसे एक्शन प्लान तैयार करने की बात कही है। जिला प्रशासन ऐसी स्थिति से निपटने की भी पूरी तैयारी में है। उन्होंने कहा कि जनता को स्वयं सजग रहना होगा और भीड़भाड़ के इलाकों में जाने से बचें। राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें। शादी, समारोह पार्टियों व भीड़-भाड़ की जगह पर स्वयं ना जाएं। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य मीडिया के सहयोग के बिना संभव नहीं है। मीडिया द्वारा आम जनता को ज्यादा से ज्यादा सजग किया जाए ताकि सही जानकारी जनता तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि जो भी विदेशी चित्तौड़गढ़ में पूर्व से काम कर रहे हैं लॉन्ग टर्म और स्टूडेंट वीज़ा पर हैं उनके बारे में प्रशासन पूरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी कोई व्यक्ति विदेशी पाया जाता है तो उसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कहीं बाहर से आकर आपके मोहल्ले में रहता है तो तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है। उन्होंने कहा कि विषय की गंभीरता को समझें व स्वयं सजग रहकर अपनी सुरक्षा पहले करें ताकि दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सके। अपने अंदर कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर तुरंत प्रशासन से संपर्क करें और आउटब्रेक की स्थिति में भी प्रशासन पूरी तरह तैयार है। दूध, पानी, सब्जी आदि दैनिक जरूरत का स्टॉक पूरी तरह से मेंटेन किया जा रहा है। इसी तरह मास्क, सैनिटाइजर खत्म होने की स्थिति में उन्हें दोबारा आर्डर करवाया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने कहा कि त्यौहार प्रतीकात्मक रूप से मनाए जाएं और आने वाले समय में जो भी त्यौहार हो उसमें कम से कम लोग इकट्ठा रहें और गीले पानी और रंगों का इस्तेमाल ना करें। यदि सोशल मीडिया पर इस प्रकार का कोई भी भ्रामक वीडियो या मैसेज शेयर किया जाता है तो प्रशासन को सूचना दें उसकी जांच कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति स्वयं को सुरक्षित रखें । कालाबाजारी पर भी उन्होंने रोक लगाने की पूरी तैयारी कर रखी है। जिला कलक्टर ने मीडिया से प्रशासन को पूर्ण सहयोग देते हुए अखबारों के व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पूरी जानकारी पहुंचाने की अपील की।
जिला प्रशासन द्वारा डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम सेट अप किया गया है जिसमें 01742- 245813 पर संपर्क किया जा सकता है। इस नंबर पर संपर्क कर कोरोनावायरस संबंधी सूचना जिला प्रशासन तक पहुंचाई जा सकती है। साथ ही जनता अपनी क्वेरीज भी पूछ सकती है।
जिला कलेक्टर ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस..* *जनता को सजग रहने की अपील की* *अफवाहों से ना घबराएं व भ्रामक प्रचार से रहें दूर*