जयपुर के वैष्णव बिहार टेंपो ने मारी मोटरसाइकिल सवार की टक्कर मोटरसाइकिल सवार का सर फटा

जयपुर नांगल जैसा बोहरा की कॉलोनी वैष्णव बिहार में एक पानी टेंपल सप्लाई करने वाली टेंपो ने एक बाइक सवार के टक्कर मार दी गई है जिससे बाइक सवार का पूरा सर फट गया है तथा 1 किलोमीटर तक बाइक को टेंपो घसीटा हुआ ले गया जाटव रहे की इस कॉलोनी में फोर व्हीलर वाहन वाले वैवाहिक वाले अनाप-शनाप स्पीड से तेज गति से चलते हैं अभी तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची गई है बाइक सवार अनीश कुमार का सर पूरा फट चुका है जिसे कॉलोनी वासी हॉस्पिटल ले गए हैं


टिप्पणियाँ