जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल में महिलाओं को ब्लैकमेल कर योन शोषण बनाने का कारोबार जोरों पर

जयपुर शहर की नामी हॉस्पिटल मणिपाल मैं कुछ कर्मचारियों द्वारा महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें तथा अश्लीलता पर उकसाने बाबत या ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है
जानकारी के अनुसार महिला ने अपना नाम नई छापने की ग्वार मीडिया से की गई है जिससे हम उक्त महिला का नाम नहीं प्रकाशित कर रहे हैं के साथ मणिपाल हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा अश्लील हरकत तथा यौन संबंध बनाने हेतु


 के लिए ब्लैकमेल करने का खुलासा किया गया है जिसकी शिकायत उक्त महिला ने एचआर प्रशासन मणिपाल हॉस्पिटल को भी कर दी गई लेकिन एचआर की नाकामी से या अपने स्टाफ को बचाने के चक्कर में मामले को वहां तक ही सोलाजानेकी कोशिश की गई हैं ज्ञात हो की मणिपाल हॉस्पिटल में इसके अलावा मणिपाल हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारियों द्वारा एक महिला कर्मचारी से नाइट ड्यूटी के समय जबरदस्ती का भी प्रयास किया गया जिस मैं उक्त कर्मचारी महिला ने भी एचआर प्रशासन को शिकायत की गई तथा मामले को रफा-दफा किया गया वह तीनों जो कर्मचारी इसमें लिप्त थे उनको हॉस्पिटल से बर्खास्त किया गया तथा फिर वापस उक्त कर्मचारियों को हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा वापस काम पर रख लिया गया जिससे उपरोक्त महिला कर्मचारी ने अपना इस्तीफा देकर इस मणिपाल हॉस्पिटल से अपने गांव की और विदा ले ली इससे पहले उक्त महिला कर्मचारी ने पुलिस थाना विद्यानगर में भी उक्त आशय की एक रिपोर्ट देने गई थी लेकिन एक महिला कर्मचारी को पुलिस थाना द्वारा डांट धमकाकर भगा दिया गया जिसने सारा दुखड़ा इस पत्रकार को बताया और कहा कि मैं ही नहीं यहां पर कोई भी महिला कर्मचारी सुरक्षित नहीं है उन्हें अश्लीलता की ओर धकेला जा रहा है जिससे मालूम होता है कि मणिपाल हॉस्पिटल एक वेश्या वती का अड्डा बनने जा रहा है अगर समय रहते कुछ कार्यवाही नहीं की गई तो इसके बहुत बुरे परिणाम सामने आने वाले हैं


टिप्पणियाँ