जयपुर चौड़ा रास्ता मैसिव गजक भंडार पर होली मिलन समारोह मनाया गया इस समारोह में शिव गजक भंडार के प्रोपराइटर गोविंद सैनी तथा सैनी समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता दुर्गा लाल सैनी गोविंद सोनी कपड़े वाले अशोक सिंधी भगवान सिंधी सोना चांदी वाले जयपुर एसीजेएम कोर्ट के रीडर हनुमान सिंह तथा जनतंत्र की आवाज के संपादक गोपाल गुप्ता इस समारोह में मौजूद थे तथा होली मिलन समारोह मनाया गया देखें कुछ फोटो समारोह के दौरान
जयपुर के चौड़ा रास्ता शिव गजक भंडार पर मनाया गया