*इस देश के असली सेवक डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार,जो अपनी सेवा 24 घण्टे दे रहे बीना डरे*
जब पूरी दुनियां के धार्मिक स्थल करोना के डर से बन्द हो गये, दुनियां को चलाने का दावा करने वाले ईश्वर,अल्लाह व जीसस के नाम पर ठगी करने वाले मौत के डर से मुंह पर पट्टी लगाकर घूम रहे हैं,गौमूत्र व गाय के गौबर के लेप से सभी बीमारियों का समाधान बताने वाले घरों में दुबक गये,जनसेवा का दावा करने वाले दो रुपये के मास्क का 100 रुपये लेकर धंधा कर रहे हैं,देश के सेवक राजनेताओं ने जनता के बीच जाना बंद कर दिया इसका मतलब जनसेवक जनता के दलाल है और धर्म आम जनता में भय पैदा करके धंधा करने का साधन है।
असली भगवान डॉक्टर है जो करोना मरीज की जांच करके उसे बचाने का प्रयास करता है,भीड़ में करोना के मरीज की परवाह न करते हुये शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी पुलिस का जवान बखूबी निभाता है,देश का जवान करोना से बिना डरे चाइना बॉर्डर पर खड़ा है। पत्रकार दिन भर भीड़ भाड़ के इलाकों से हॉस्पिटलों से कँवरेज कर रहे है, लगातार देश की हर छोटी बड़ी खबर लाकर जनता को जागरूक कर रहे है। तो अब देश की जनता को भी पता चल गया कि हमारे असली भगवान कौन है।
जो देश की जनता का उपयोग करने वाले सब ठग है और जनता के लिये खुद का जीवन का त्याग करने वाले सेवक है।
आज मैं दिल से देश के डॉक्टर व अस्पतालों के कर्मचारियों,देश के जवानों और पुलिस बल, व पत्रकारों को दिल से सेल्यूट करता हूँ।