एनकाउंटर के डर से अपराधी ने किया आत्मसमर्पण*
*निम्बाहेड़ा।* अपराधी दारा सिंह ने C.I हिमांशु सिंह राजावत द्वारा एनकाउंटर करने के डर से किया निंबाहेड़ा न्यायालय में आत्मसमर्पण।
कुछ दिन पहले चंदन चौक में जानलेवा हमले करने में अपराधी दारा सिंह पुलिस थाना कोतवाली में वांछित चल रहा था जिसमे अपराधी दारा सिंह के अधिवक्ता कपिल कदम ने बताया कि दारा सिंह को C.I. हिमांशु सिंह जी राजावत व उनकी टीम द्वारा एनकाउंटर करने की शंका हो रही थी इसलिए अपराधी दारा सिंह ने अपने अधिवक्ता कपिल कदम के मार्फत न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट साहब प्रथम के समक्ष आज आत्मसमर्पण कर दिया है।
एनकाउंटर के डर से अपराधी ने किया आत्मसमर्पण*