एकता जागरुकता अभियान शुरु* *कोरोना वायरस से सावधान रहने की अपील*

एकता जागरुकता अभियान शुरु*

*कोरोना वायरस से सावधान रहने की अपील*

*डूंगरपुर।* एकता जागरूकता अभियान 14 से 31 मार्च तक कोरोना वायरस से सावधान रहने के लिए एकता जागरूकता अभियान की शुरुआत 14 से 31 मार्च तक कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकारी दफ्तरों में भीड़भाड़ इलाकों में एकता जागरूकता अभियान से हुई।
जिसमें कोरोना वायरस से केसे बचा जाए और अपनी सुरक्षा केसे करें एवं एकता जागरूकता अभियान का विमोचन उपखण्ड अधिकारी  कार्यालय में  माक्स पहनाकर किया सभी  सरकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों को पहनाया गया व निःशुल्क माक्स वितरण की शुरुआत, उप खंड अधिकारी राजीव द्विवेदी, तहसील डायालाल पाटीदार, पटवारी देवेन्द्र सिंह, मुकेश भोई, पुलिस थाना अधिकारी दिलीप चारण को पहनाया गया।
इस अवसर पर जनता से अपील की गई कि कोरोना वायरस में  जागरूकता लाना चाहिए एकता जागरूकता अभियान के अध्यक्ष शेख़ राजु भाई बर्तनवाला, उपाध्यक्ष प्रदिप गामोट, महामंत्री दिलीप कलाल ने सभी सरकारी कर्मचारी शहर के जनप्रतिनिधियों को निःशुल्क माक्स वितरण किया और माक्स पहनाकर एकता जागरूकता अभियान 14 से 31 मार्च तक चलेगा। 


टिप्पणियाँ