जयपुर शास्त्री नगर पीतल फैक्ट्री के समीप स्थित अतुल चाइल्ड हॉस्पिटल मैं मरीजों से सरकार द्वारा तय रेट से अधिक लिए जा रहे हैं जबकि राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री मैं डॉक्टरों की फीस निर्धारित कर दी गई है तथा रेट लिस्ट भी अपने स्थान पर लगाने के भी आदेश दिए गए हैं लेकिन अतुल चाइल्ड हॉस्पिटल ने राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मरीजों से ₹400 पर मरीज वसूले जाते हैं जबकि चिकित्सा मंत्री नेरेट लिस्टट जो हॉस्पिटल में लगी हुई के अनुसार वसूली जाती है रेटके वरिष्ठ डॉक्टर होने के नाते ₹158 फीस निर्धारित की गई है तथा इसका ताजा उदाहरण हम आपको दिखा रहे हैं कि चिकित्सा मंत्री के आदेश की धूमिल कैसे हो रही है कि इस हॉस्पिटल द्वारा अपनी रेट लिस्ट भी मैं भी अंकित कर रखा है वह लगा रखी रेट से ही मरीजों से पैसा वसूल किया जाता है हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई भी व्यक्ति की हिम्मत सरकार व चिकित्सा मंत्री के आदेशों के पति आवेला करने की आवाज उठाई नहीं जाती है लेकिन जब इस संवाददाता ने जब देखा कि कि हमारे राज्य के चिकित्सा मंत्री के आदेशों की कैसी खलिया उड़ाई जा रही है जिसका प्रमाण हम आपको दिखा रहे हैं
चिकित्सा मंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाता हुआ अतुल चाइल्ड हॉस्पिटल शास्त्री नगर जयपुर