अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत 3 मार्च से 8 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
सीकर, 2 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह अंतर्गत 3 मार्च से 8 मार्च 2020 तक प्रत्येक दिवस को विभिन्न कार्यक्रमों का ब्लॉक स्तर व ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजन किया जायेगा। महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि सोमवार को चुप्पी तोडों कार्यशाला का आयोजन जिला स्तर व ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतीराज विभाग के समन्वय से 4 मार्च को बेटी बचाओ बेटी पढाओें, बाल विवाह रोकथाम एवं महिला शक्ति केंद्र के अंतर्गत मुददों पर जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला जो अब खाटू श्यामजी मेले के चलते 18 मार्च को प्रस्तावित है, 5 मार्च को घूंघट प्रथा समाप्ति के प्रयास के लिए गैर सरकारी संगठनों के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन (ब्लॉक स्तर पर), 6 मार्च को एसएचजी कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तर पर किशोरी स्वास्थ्य मेला व एक्सपोजर विजिट (ब्लॉक स्तर पर), 7 मार्च को बीबीबीपी योजनांतर्गत ड्रॉपआउट किशोरियों के लिए राजकीय स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक स्तर पर एवं 8 मार्च 2020 को समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर साथिनों द्वारा सखी चौपाल का आयोजन इंदिरा महिला शक्ति निधि (आईएम शक्ति) योजनांतर्गत किया जायेगा ।
-------------
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत 3 मार्च से 8 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन