अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च 2020) के अवसर पर महिला सशक्तीकरण की दिशा में यातायात पुलिस द्वारा किए जाएंगे विशेष आयोजन
1. अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वयं महिला यातायात कर्मियों द्वारा पहल की गई है कि वे स्वयं जयपुर शहर की यातायात का जिम्मा संभालेंगी तथा पुरूषों से बेहतर कार्य करके दिखायेगी न केवल यातायात का संचालन करेगी बल्कि प्रवर्तन की कार्यवाही करेंगी। इनका मुख्य उद्देश्य हैं , "किसी भी मां की गोद ना हो सूनी, किसी के आंखो में ना आएं आंसू" यही होगा हमारा प्रयास, सभी को सुरक्षित रखने का देंगें संदेश।’’
2. चैम्बर भवन ऑफ कॉमर्स एमआई रोड के हॉल में समय 1.00 पीएम पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के क्रम में एक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। जिसमें सराहनीय कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों /अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात जयपुर द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
3.एस.के. फिनकॉर्प लिमिटेड के सहयोग से महिलाओं को हेलमेट वितरण का कार्यक्रम रहेगा।
4. यातायात पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 12 महिला पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया जायेगे।