आमेर पटवारी की रिपोर्ट रद्दी की टोकरी में प्रशासन अनजान देखिए पटवारी रिपोर्ट के बावजूद नहीं चेता प्रशासनदेवस्थान विभाग को दी गई एक शिकायत की कॉयह पटवारी की रिपोर्टट जो आमिर तहसीलदार को पेश की गईरीी
जयपुर आमेर के जगत शिरोमणि मंदिर की मंदिर माफी भूमि पर ओरे निर्माण वह अतिक्रमण की एक शिकायत सतीश शर्मा गोपाल गुप्ता ने आमिर तहसीलदार व एसडीएम आमिर को दी गई जिस पर तहसीलदार ने पटवारी को मौका स्थिति पर जांच करने के आदेश दिए गए जिस पर पटवारी ने अपनी जांच रिपोर्ट में अतिक्रमण व मकान बने होने की रिपोर्ट आमेर तहसील दार को दी गई लेकिन मिलीभगत या दबाव के कारण आमेर तहसीलदार द्वारा पटवारी की रिपोर्ट को नजरअंदाज कर दिया गया तथा तथा पटवारी की रिपोर्ट को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया जिसके कारण वहां निर्माण कार्य और भी धड़ल्ले से किए जा रहे हैं प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी अनजान बना बैठा है इस संबंध में एक और शिकायतकर्ता ने देवस्थान विभाग को भी इस संबंध में हो रहे फर्जीवाड़ा वह निर्माण मिलीभगत का एक शिकायत कर दी गई है अब देखना यह है कि देवस्थान विभाग कार्रवाई करता है या प्रशासन कार्रवाई करता है