_25 मार्च से शुरू हो रहा है चैत्र नवरात्रि। जाने किस दिन होगी कलश स्थापनाय!_त्र मास शुक्ल प्रतिपदा के दिन से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होती है। हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का काफी महत्व माना जाता है। पूरे नौ दिनों तक चलने वाले पर्व में आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है। इस दिन विधि-विधान से पूजा की जाती है। कई भक्त पूरे 9 दिन मां दुर्गा की आराधना करते हुए व्रत रहते हैं। इस बार नवरात्रि 25 मार्च से शुरू हो रहे हैं। पढ़ें चैत्र नवरात्रि संबंधी हर बात।_*
🙏🏼 *_चैत्र नवरात्रि व्रत कब से है?_*
🌸 *_चैत्र नवरात्रि का पर्व हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलता है। इस साल 25 मार्च से इसकी शुरुआत हो रही है वहीं नवरात्रि का समापन 03 अप्रैल 2020 को समाप्त होगी।_*
🌸 *_लग रहे है कई शुभ योग_*
🌷 *_25 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि में इस बार कई शुभ योग लग रहे हैं। इस नवरात्रि 4 सर्वार्थसिद्ध योग, रवि योग के साथ गुरू पुष्य योग लग रहा है। इस शुभ योग में मां की आराधना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।_*
💁🏻♀️ *_जानें किस दिन पड़ कौन सी देवी का दिन_*
👉🏻 *_25 मार्च, प्रतिपदा - बैठकी या नवरात्रि का पहला दिन- घट/ कलश स्थापना - शैलपुत्री_*
👉🏻 *_26 मार्च, द्वितीया - मां ब्रह्मचारिणी की पूजा_*
👉🏻 *_27 मार्च, तृतीया- मां चंद्रघंटा की पूजा_*
👉🏻 *_28 मार्च, चतुर्थी - नवरात्रि का चौथा दिन- कुष्मांडा पूजा_*
👉🏻 *_29 मार्च, पंचमी - नवरात्रि का पाचवां दिन- मां स्कंदमाता पूजा_*
👉🏻 *_30 मार्च, षष्ठी - नवरात्रि का छठा दिन- मां कात्यायनी की पूजा_*
👉🏻 *_31 मार्च , सप्तमी - नवरात्रि का सातवां दिन- मां कालरात्रि की पूजा_*
👉🏻 *_1 अप्रैल, अष्टमी - नवरात्रि का आठवां दिन- मां महागौरी की पूजा, दुर्गा अष्टमी ,नवमी पूजन_*
👉🏻 *_2 अप्रैल, नवमी - नवरात्रि का नौवां दिन- मां सिद्धिदात्री की पूजा, नवमी हवन_*
👉🏻 *_3 अप्रैल, दशमी - पारण, दुर्गा विसर्जन_*