सीआईडी क्राईम ब्रांच ने जिला चित्तौड़गढ़ व भीलवाडा की सीमा में बड़ी कार्यवाही करते हुये एक स्कोर्पियो से 2.96 क्विंटल अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद किया

*सीआईडी क्राईम ब्रांच ने जिला चित्तौड़गढ़ व भीलवाडा की सीमा में बड़ी कार्यवाही करते हुये एक स्कोर्पियो से 2.96 क्विंटल अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद किया*


जयपुर12 फरवरी
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा तस्करों की गाडी का 38 किलोमीटर पीछा करने पर तस्कर गाडी छोडकर जंगलो में भागने लगे। टीम ने भीलवाडा पुलिस के सहयोग से लाडपुरा जिला
भीलवाडा के जंगलों से एक तस्कर को पकड़ा है।


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध, राजस्थान बी. एल. सोनी ने बताया कि
राजस्थान के सीमावर्ती जिलों चित्तौड़गढ़ व भीलवाडा में अफीम व डोडा चूरा की आसूचनाएं
मिलने पर सीआईडी (क्राईम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय, जयपुर से सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस
उप अधीक्षक के नेतृत्व में टीम चित्तौडगढ, भीलवाडा की तरफ रवाना की गई। मंगलवार रात्रि
को चित्तौडगढ जिले में बेगू थाना क्षेत्र से अवैध डोडा चूरा स्कोर्पियो में भर कर जोधपुर ले
जाने की आसूचना पर स्कोर्पियो का टीम ने गांव जयसिंहपुरा, थाना बेगू से पीछा प्रारंभ किया।
पीछा करने की भनक लगने पर तस्कर डोडाचूरा से भरी गाड़ी को तेज भगाकर कच्चे पक्के रास्तों से लाडपुरा, भीलवाडा की तरफ ले गये। टीम ने लगातार पीछा किया। तस्करों ने गाडी को लाडपुरा से धाकड खेडी-रामपुरिया रोड पर कच्चे, उबड़ खाबड व पथरीले रास्ते पर उतार कर तेजी से भगाया, जिससे स्कोर्पियो के तीन टायर फट गये और उसमें में उतर कर तस्कर
सहीराम विश्नोई व सुरेश विश्नोई लाडपुरा के जंगलो में भाग गये। क्राईम ब्रांच की टीम ने भीलवाडा पुलिस के सहयोग से रात्रि में सघनता से जंगलो में तलाश की और एक तस्कर सुरेश विश्नोई पुत्र सहदेव राम विश्नोई उम्र 21 साल निवासी भगतासनी, थाना लूनी जिला जोधपुर को दबोच लिया।


सम्पूर्ण कार्यवाही के सम्बंध में थाना माण्डलगढ़ जिला भीलवाडा पर प्रकरण
पंजीबद्ध किया गया है। फरार तस्कर सहीराम विश्नोई की भीलवाडा पुलिस द्वारा सघनता से
तलाश की जा रही है।
टीमः-सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक, दुष्यंत सिंह, हैड कानि. 560, विनोद कानि
10962, शाहिद अली कानि. 38, मुकेश सिंह कानि. 841, चालक दिनेश शर्मा 625.


टिप्पणियाँ