*निम्बाहेड़ा नगर पालिका का वर्ष 2020-21 का 93.056 करोड़ का बजट पारित*
निम्बाहेड़ा
*नगरपालिका के सभागार में शुक्रवार को नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा की अध्यक्षता में आयोजित हुई नगरपालिका बोर्ड बैठक में वर्ष 2020-21 का 93.056 करोड़ रुपये का बजट सर्व सम्मति से पारित किया गया।*
*बजट में राष्ट्रीय दशहरा मेला आयोजन पर वर्ष 2020-21 के लिए 1.50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।*
*अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने बजट प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस बजट में सफाई व्यवस्था पर 2.20 करोड़ रुपये व्यय का प्रावधान किया गया तथा उद्यान रखरखाव एवं निर्माण कार्य पर 2.60 करोड़ रुपए एवं वेतन भत्तों पर व्यय 13.50 करोड़ व विकास कार्यों पर व्यय 9.00 करोड़ प्रावधान पारित किए गए इसी के साथ स्वच्छ भारत मिशन में 1.50 करोड़ के अनुदान पर व्यय के प्रावधान किए जाकर कुल व्यय 87.00 करोड़ रुपये दर्शाया गया है इस वित्तीय वर्ष में 6.00 करोड़ रुपये की बचत होने का अनुमान है उन्होंने बताया कि नगरीय विकास शुल्क बाइलॉज लीज, प्रीमियम,भूमि एवं दुकान विक्रय,चुंगी पुनर्भरण अनुदान, केंद्र एवं राज्य सरकार के अनुदान एवं जन सहभागिता अंशदान प्रमुख आय के स्रोत हैं।*
*आय के स्रोतों की चर्चा के दौरान अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि बस स्टैंड योजना में नवनिर्मित दुकानों की नीलामी से पालिका को आय होगी एवं पालिका क्षेत्र में विभिन्न आवासीय-व्यवसायिक योजनाओं में सर्वे उपरांत रिक्त पाए गए भूखंडों को नीलामी से विक्रय करना तथा वसुंधरा विहार योजना में शेष रहे भुखण्डों को नीलामी से निस्तारित करने की स्वीकृति मण्डल द्वारा दी जाने से पालिका की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी एवं शहर के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।*
*बजट पर चर्चा के पश्चात गत वर्ष 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों एवं पूर्व पार्षद अनुराधा भराड़िया के असामयिक निधन हो जाने से 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।*
*बैठक में नगरपालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद,वरिष्ठ पार्षद बंसीलाल राईवाल,पूर्व विधायक व पार्षद अशोक नवलखा,पार्षद पारसमल पारख,एकता सोनी,मो.सलीम,अतीक खान, सुरेश खेरोदिया,नितिन चतुर्वेदी,मनोज पारख,रविप्रकाश सोनी,राजेश सांड,शमशु कमर,प्रदीप पोरवाल,ओमप्रकाश शर्मा,मोहम्मद कुरैशी,जावेद खान,मयंक अग्रवाल,पुष्पा वच्छानी,तबस्सुम शाह,आरती शर्मा,संजू कंवर,अविनाश गोठवाल, खेमराज कुमावत,खेमराज मेघवाल,राजू भील,आजाद देवी नागौरी, कला देवी मालवीय,फिरदोस बी,रुचि बाहेती,नीलोफर बी,माया देवी, नितेश लोठ,जगदीश माली,सुधा सोनी,अतुल सोनी,गजेंद्र सिंह, प्रेम बाहेती,देवंती देवी आदि ने बजट चर्चा में भाग लिया।*